छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार - Video of fight in laksar goes viral
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 20, 2023, 10:27 PM IST
लक्सर में कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले व पुलिस के साथ अभद्रता व्यवहार व मारपीट कर फरार हुए युवक को लक्सर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बीते 18 नवंबर को लक्सर के मुंडाखेड़ा कला गांव में राजकीय इंटर कॉलेज पर पिछले कुछ दिनों से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का सिलसिला चल रहा था. जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य ने 112 नंबर पर की थी. पुलिस से की गई शिकायत पर चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साये आरोपी ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी के साथ जमकर गाली गलौज और मारपीट कर डाली. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. घटना की पूरी वीडियो किसी अन्य व्यक्ति ने बना ली, जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी सौरभ पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम मुंडा खेड़ाकला के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धारणाओं में मुकदमा दर्ज किया. उप निरीक्षक हरीश गैरोला और हेड कांस्टेबल सूर्यवीर सिंह व कांस्टेबल रविंद्र चौहान ने आज आरोपी सौरभ को मुबारिक पुर मौहम्मदपुर बुजुर्ग तिराह निकट डोसनी फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा करतूस भी बरामद हुआ है.