Watch Video: गुलदार की चहलकदमी से खौफजदा लोग, निजात दिलाने की मांग - Srinagar Leopard Terror
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 13, 2023, 8:48 AM IST
श्रीनगर के कीर्तिनगर विकास खंड के चौरास में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां पहले ही एक गुलदार पूर्व में एक 55 साल की बुजुर्ग महिला को निवाला बना चुका है. जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया है. यहां लोग दिन में भी अकेले घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. इस बीती रात फिर गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वहीं गोरसाली इलाके में पहले से ही वन विभाग ने दो पिंजरे जरूर लगाएं हैं, लेकिन गुलदार अब भी पकड़ से दूर है. वही स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आधा दर्जन से अधिक गुलदार सक्रिय हैं, जिससे उनका जीना दूभर हो गया है. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदारों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें-श्रीनगर में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने वन विभाग से की गोली मारने की मांग