अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: ITBP के हिमवीरों ने बर्फ के बीच किया योग, फिट रहने का दिया संदेश - हिमवीरों ने बर्फ के बीच किया योग
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान सीमा की सुरक्षा तो करते ही हैं, साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में योग के जरिए लोगों को फिट रहने का संदेश भी दे रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के मौके पर उत्तराखंड से आईटीबीपी जवानों यानी हिमवीरों की दो तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें जवानों ने उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में 16,000 फीट की ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में योग (ITBP Soldier Yoga Practice) किया. यहां जवानों ने बर्फ के बीच ही योग किया. इसके अलावा हिमवीरों ने 14,500 फीट की ऊंचाई पर भी योग किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST