उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी में दिन दहाड़े दिखा गुलदार

ETV Bharat / videos

WATCH: पौड़ी में दिन दहाड़े दिखा गुलदार, कैमरे में कैद चहलकदमी - Guldar seen in Pauri

By

Published : Aug 4, 2023, 7:14 PM IST

पौड़ी -श्रीनगर राजमार्ग पर एक गुलदार दिखाई दिया. गुलदार इस मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे ही झाडि़यों में दिखाई दिया. जिसे वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद किया. गुलदार डोभश्रीकोट कस्बे से महज 100 मीटर की दूरी पर ही खड़ा था. राहगीर के कार रोकने के बाद भी गुलदार सहमा नहीं, बल्कि वह भी मोबाइल पर शूट कर रहे राहगीर की ओर काफी देर तक देखता ही रहा. गुलदार के दिन दहाड़े दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.  हालांकि, गुलदार की धमक से क्षेत्र में फिलहाल कोई नुकसान की सूचना नहीं है.गौरतलब है कि इससे पूर्व भी गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज के चंदोला रांई व पालिका के वार्ड 11 गडोली में गुलदार ने दो मासूम बच्चियों पर झपटा मार उन्हें घायल कर दिया था. इस घटना से लोगों में आक्रोश को बढ़ता देख वन विभाग ने इन जगहों पर पिंजरे लगाए. साथ ही रात्रि गश्त बढ़ा दी थी. जिसके बाद वन विभाग की मेहनत रंग लाई. बीते सप्ताह चंलोदारांई में एक गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. जिसके बाद क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली. अब एक बार फिर से क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details