उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

गुलदार से 'तेज' निकला काखड़, हमले के बाद ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल - Nainital Guldar video viral

🎬 Watch Now: Feature Video

गुलदार से 'तेज' निकला काखड़

By

Published : Jul 2, 2023, 7:56 PM IST

नैनीताल के भवाली रोड कैंट क्षेत्र में गुलदार का काखड़ पर हमला करने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तेज बारिश के दौरान रोड से लगे जंगल में एक लेपर्ड काखड़ (हिरन) का शिकार करने के लिए घात लगाए बैठा दिख रहा है. जैसे ही काखड़ गुलदार के पास आता है गुलदार उस पर हमला बोल देता है. वीडियो में काखड़ अपनी जान बचाने के लिए कूदता हुआ भाग जाता है. आलू खेत क्षेत्र के जंगल में हुई घटना का स्थानीय निवासियों ने वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय निवासी संदीप सोनकर ने बताया बीते लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही देखने को मिल रही है. कई बार गुलदार ने स्थानीय लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया है. लिहाजा, वन विभाग को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details