होटल के बाहर खड़ी कार में लगी भयंकर आग, रेनॉल्ट काइगर पल भर में हुई 'स्वाहा' - car fire in haridwar
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी मार्ग पर एक होटल के बाहर खड़ी कार अचानक धू-धू कर जलने लगी. कार में लगी आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी. जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, तब तक कार काफी जल चुकी थी. हरिद्वार सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में लोगों ने वहां रखे सामान और वाहनों को हटाया. जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. फिलहाल, कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पास झाड़ियों में भी आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां के लिए भी रवाना हुई. करीब 1 घंटे बाद यहां भी आग पर काबू पा लिया गया.