बनबसा के मीना बाजार में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे - Bloody conflict between two sides in Banbasa
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के बनबसा क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच बच्चों के आपसी विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा हो गया. जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से बनबसा मीना बाजार क्षेत्र में जमकर लाठी-डंडे चलाए गए. जानकारी के अनुसार वादी पक्ष अजीम अहमद निवासी वार्ड नंबर 5 नई बस्ती मीना बाजार बनबसा का बच्चों के आपसी विवाद के चलते राजू अली निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 4 के बीच बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बनबसा पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों को गिरफ्तार कर मामला शांत कराया. मामले में मौके से फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश की कार्रवाई जारी है. ब