Gairsain: OPS को लेकर कर्मचारियों ने ढोल नगाड़ों के साथ भराड़ीसैंण किया कूच, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की - ओपीएस की मांग
गैरसैंण में विधानसभा सत्र के पहले ही दिन ओपीएस यानी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने भराड़ीसैंण की ओर कूच किया. ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी जंगल चट्टी पहुंचे. जहां बैरिकेड लगाकर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. जिस पर आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच जबरदस्त जोर आजमाइश हुई. कर्मचारी उत्तराखंड में ओपीएस की मांग को लेकर किसी भी कीमत पर विधानसभा भवन पहुंचने की जद्दोजहद करते नजर आए. हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते कर्मचारी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाए. गौर हो कि उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोर शोर से उठ रहा है. इससे पहले भी हल्द्वानी, श्रीनगर समेत अन्य जगहों पर ओपीएस की मांग को लेकर प्रदर्शन हो चुका है. अब कर्मचारी गैरसैंण तक पहुंच गए हैं. कर्मचारियों की मांग है कि हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ओपीएस बहाल की जाए.