दहेज उत्पीड़न के चलते विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या
काशीपुर: दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने जहर खाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली है. मामला आईटीआई थाना क्षेत्र का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतिका के भाई द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है.