खुशखबरी: 1 अप्रैल से सरकारी क्रय केंदों में शुरू हो जाएगी गेंहू की खरीद - खेती
उत्तराखंड सरकार ने 1 अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू करने का फैसला लिया है. इस बार गेहूं खरीदने के लिए कुमाऊं मंडल में 140 खरीद केन्द्र खोले जाएंगे. जिसके लिए खाद्य विभाग में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने इस साल 1860 रुपए प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य रखा है. जबकि, इस बार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 20 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.