परिवहन निगम को 18 साल में 520 करोड़ का घाटा, जानें वजह - वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ शर्मा
उत्तराखंड परिवहन निगम 2003 से अब तक घाटे में चल रहा है. आलम ये है कि 18 साल बाद भी निगम घाटे से उबर नहीं पाया है और वर्तमान में करीब ₹520 करोड़ से अधिक के घाटे में चल रहा है. वर्तमान में परिवहन निगम का एक डिपो भी ऐसा नहीं है, जो राज्य सरकार के खजाने में मुनाफे का एक रुपया दे रहा हो. जानिए आखिर क्या कारण हैं ?