हाईटेक वाहनों से नहीं बल्कि साइकिल से गश्त करके बदमाशों को पकड़ेगी उत्तराखंड पुलिस - उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय
जिस दौर में अन्य राज्यों की पुलिस बदमाशों से निपटने के लिए हाई टेक तरीका अपना रही है, वहीं उत्तराखंड पुलिस इन दिनों पुरान जमाने का तरीका अपनाने जा रही है. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जवानों को साइकिल पर गश्त करने की फरनाम जारी किया गया है. ये प्रयोग चंपावत जिले में पहले ही हो चुका है. पुलिस जवानों को गश्त के लिए सभी थानों और चौकियों में दो-दो साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि साइकिल से गश्त करने वाले जवान आसानी से तंग गलियों में जा सकते और आम लोगों से जुड़ सकते है.