रमजान के महीने में बड़ों के लिए मिसाल बने दो बच्चे, भीषण गर्मी में भी रख रहे है रोजा - रमजान
हर मुसलमान के लिए रोजा रखना फर्ज होता है. इस बार का रमजान रोजेदारों का कड़ा इम्तेहान ले रहा है. चिलचिलाती धूप और गर्मी में रोजेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके रुड़की के पिरान कलियर के महमूदपुर गांव के दो मासूम बच्चों ने रामजान के महीने में लगातार रोजा रख सबको चौंका दिया है.