तेज आवाज के साथ धू-धू कर जला ट्रांसफार्मर, देखें वीडियो - Haldwani burning transformer
हल्द्वानी के लालडॉट पीलीकोठी के पास सुबह ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तारों में भीषण आग लग गई. आग की लपटें तारों के साथ आवाज कर रही थी. स्थानीयों ने विद्युत विभाग में फोन किया, लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद लोगों ने मुखानी पुलिस को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग अधिकारियों को फोन कर लाइन को बंद कराया. लेकिन तब तक भारी मात्रा में बिजली के तार जलकर खाक हो गए. वहीं, क्षेत्र की लाइट सुबह से ही गायब है. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.