गंगा सफाई के लिए आगे आए छात्र और स्वयंसेवी, निकाली सैकड़ों टन गंदगी - Haridwar Ganga
धर्मनगरी हरिद्वार में जिला अधिकारी के साथ हजारों स्वयंसेवी गंगा सफाई के लिए आगे आए और सूखी गंगा से सैकड़ों टन गंदगी बाहर निकाली. स्वयंसेवियों द्वारा गंगा से निकाली गयी गंदगी में बड़ी संख्या में पुराने कपड़े, प्लास्टिक, पुरानी कांवड़ शामिल हैं. गंगा से जिस प्रकार गंदगी निकल रही है. उसे देखते हुए स्पष्ट है कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल, अविरल बनाए रखने के लिए चलाए जाने वाले तमाम प्रचार अभियान बेअसर साबित हो रहे हैं. लोगों पर किसी भी प्रचार अभियान का कोई असर नहीं हो रहा है.