24 जून से उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को दी जाएगी श्रद्धांजलि - उत्तराखंड राज्यपाल
देहरादून: अगले सप्ताह 24 जून से उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. दो दिन के इस विशेष सत्र में दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन में पेश किए जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो विधानसभा के इस विशेष सत्र से पहले त्रिवेद्र कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.