भारत के नक्शे पर नेपाल ने जताई आपत्ति, कालापानी पर जताया अपना दावा - भारत का नया मानचित्र
भारत-नेपाल के बीच कालापानी विवाद एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है. भारत की ओर से जारी देश के नये राजनीतिक मानचित्र पर नेपाल ने आपत्ति जताई है. नेपाल सरकार का कहना है कि मानचित्र में दर्शाया कालापानी का इलाका नेपाल सीमा में आता है.