मां नंदा देवी की लोकजात हुई शुरू, नम आंखों से कैलाश के लिए विदा हुई डोली - nanda devi lokjaat
ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व को समेटे हुए मां नंदा देवी की लोकजात शुरू हो गई है. साथ ही शुक्रवार को मां नंदा की डोली कुरुड़ मंदिर से सैकड़ों श्रदालुओं के साथ कैलाश के लिए विदा हो चुकी है. 5 सितम्बर को नंदा सप्तमी के दिन वैदनी कुंड और बालपाटा में नंदा देवी लोकजात संपन्न होगी.