खुशियों की सवारी योजना चलाने में नाकामयाब रहा स्वास्थ्य महकमा - स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखंड में खुशियों की सवारी योजना स्वास्थ्य महकमें से नहीं संभल पाई. नतीजतन अब योजना के लिए टेंडर करवाए गए हैं. इससे पहले भी इस योजना का संचालन 108 आपातकालीन सेवा द्वारा किया जाता था, लेकिन जिलों के सीएमओ को योजना का संचालन दिए जाने के साथ ही यह योजना पटरी से उतर गई. खुशियों की सवारी योजना लापरवाह स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के चलते पटरी से उतर गई है. जिलों में महिलाओं को ठीक से डिलीवरी के बाद इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है