सावधान! खाली प्लॉट में मिला कूड़ा तो भू-स्वामी को भरना होगा जुर्माना - उत्तराखंड समाचार
यदि आप का खाली प्लॉट देहरादून नगर निगम के सीमा क्षेत्र में आता और उसमें स्थानीय लोग कूड़ा डाल रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है. क्योंकि नगर निगम अब ऐसे भू स्वामियों पर कार्रवाई करने जा रहा है, जिनके खाली प्लॉट कूड़ा घर बने हुए है, साथ ही निगम उन पर जुर्माना भी लगायेगा.