किराए पर कमरा लेने आए बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - हल्द्वानी क्राइन न्यूज
जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वो दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर चले जाते हैं और पुलिस देखती रह जाती है. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया इलाके का है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को उसके घर के बाहर गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.