तीर्थनगरी में अधर्मः लोगों से 50 की जगह वसूल रहे 150 रुपये, पूछने पर देतें हैं ये तर्क - Passenger Tax Officer
तीर्थनगरी आने वाले यात्रियों के साथ इन दिनों कुछ सवारी वाहन तीन गुना ज्यादा किराया वसूल रहे हैं. दिनदहाड़े हो रही इस खुली लूट से श्रद्धालु काफी परेशान हैं. ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट में देखिए कैसे हो रही है पर्यटकों से किराये के नाम पर लूट.