उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार में पहली बार दिखा टाइगर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

ETV Bharat / videos

हरिद्वार में पहली बार दिखा टाइगर? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का जानें सच - टाइगर

By

Published : Mar 27, 2023, 4:34 PM IST

इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों की दस्तक रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला हरिद्वार के बीएचएल हॉस्पिटल के पास का है. जहां पर सुबह-सुबह एक गुलदार को स्थानीय निवासियों द्वारा देखा गया. जिसके बाद इस गुलदार का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी. जिसमें टाइगर लिखा हुआ था, इसे देखने के बाद वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच पड़ताल शुरू की.

दरअसल राजाजी पार्क के रेंजर विपिन कुमार डिमरी ने बताया कि वीडियो हरिद्वार के बीएचएल हॉस्पिटल के पास का है. वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर इसे टाइगर बताया जा रहा था. लेकिन इस पूरे क्षेत्र में कहीं पर भी टाइगर नहीं है और यह इलाका गुलदार का है. वीडियो की जांच में सामने आया कि कल सुबह गुलदार को देखा गया है. पार्क रेंजर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि गुलदार को इस क्षेत्र में देखा गया हो, इससे पहले भी कई बार गुलदार इस क्षेत्र में देखा गया है. 

वहीं आमजन की सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा कई टीमें पूरे क्षेत्र में गश्त पर लगी हैं, जो दिन रात पूरे राजाजी क्षेत्र में गश्त करती रहती हैं. इसी के साथ सभी चौकियों पर हमने क्विक रिस्पॉन्स टीम भी बनाई हुई है, जो कि किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details