उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक तेज रफ्तार बाइक से बीच पुल पर पहुंचा युवक, फिर लगा दी अलकनंदा नदी में छलांग, रेस्क्यू अभियान तेज - अलकनंदा नदी

श्रीनगर में एक युवक ने नैथाणा पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने युवक की तलाश तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 12:29 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर नैथाणा पुल में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक बाइक पर सवार होकर बीच पुल में पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद वह अलकनंदा नदी में बहता चला गया. इस बीच नदी किनारे कुछ महिलाओं ने युवक को डूबते देखा, जिसके बाद उन्होंने आवाज लगातार लोगों को सूचित किया. सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है. लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. युवक की बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

युवक ने पुल से लगाई छलांग: प्रत्यक्षदर्शी युद्धवीर नेगी ने बताया कि एक युवक बड़ी तेजी से नैथाणा पुल पर बाइक से आया और अचानक नदी में छलांग लगा दी. युवक को नदी में छलांग लगाते देख, उन्होंने एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी. लेकिन जब तक एसडीआरएफ की टीम पहुंची तब तक युवक बहुत दूर निकल चुका था. उन्होंने बताया कि युवक की उम्र 30 से 40 साल के बीच की लग रही थी.

श्रीनगर नैथाणा पुल
पढ़ें- रील्स का क्रेज जान पर पड़ रहा भारी, गंगा में 'मौत' की छलांग लगा रहे युवा

तलाश में जुटी एसडीआरएफ : वहीं कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन नदी का बहाव तेज है, रेस्क्यू करने में एसडीआरएफ टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं युवक युवक कहां का रहने वाला था इसकी जांच की जा रही है. जिसके पता चल सके कि उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया. बता दें कि भारी बारिश होने के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी का बहाव काफी ज्यादा है, जिस कारण युवक की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details