उत्तरकाशी: यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह मुलाकात शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के सीएम कार्यालय में हुई. केदार रावत ने Etv भारत को फोन पर बताया कि जब उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ से हुई तो वह बड़कोट के मसाल गांव की यादों में खो गए.
केदार रावत ने बताया कि योगी आदित्यनाथ से पहाड़ के विकास पर चर्चा की गई. साथ ही योगी ने भी भरोसा दिलाया कि पहाड़ के विकास के लिए जो भी सम्भव मदद होगी, वह सरकार करेगी. रावत ने बताया कि जिन स्थानों पर योगी आदित्यनाथ ने अपना बचपन बिताया है, वहां पर विकास कार्यो को गति दी जाएगी. यमुनोत्री विधायक ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने अपने पिता के साथ मसाल गांव में बिताए बचपन के दिनों को याद किया.