उत्तरकाशी: सर्दियों के मौसम में पहाडों में बर्फबारी आम जीवन का हिस्सा है. बुधवार रात से उपला टकनौर में जारी बर्फबारी ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बर्फबारी के बीच शादी सीजन में लोक गीतों पर महिलाएं का नृत्य कर रही हैं. महिलाओं का यह नृत्य शून्य डिग्री से नीचे के तापमान को भी मात दे रहा है.
उपला टकनौर के 8 गांवों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के बीच शादियों में व्यवस्थाओं को जोड़ना बहुत ही मुश्किल भरा काम है. बर्फबारी में शादी सीजन की उपला टकनौर से दो वीडियो सामने आए हैं. जहां एक वीडियो में भारी बर्फबारी के बीच झाला गांव की महिलाएं का लोक नृत्य शादी समारोह में जोश भर रहा है.