उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के बीच कहीं झूमती नजर आईं महिलाएं तो कहीं बारात लेकर पहुंचा दूल्हा - उपला टकनौर में बर्फबारी

उत्तरकाशी के उपला टकनौर के 8 गांवों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. कहीं, बर्फबारी के बीच शादियों में महिलाएं जमकर थिरक रही हैं तो कहीं, दूल्हा बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचा.

UTTARKASHI
बर्फबारी के बीच लोकगीतों पर थिरक रही महिलाएं

By

Published : Nov 26, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 12:01 PM IST

उत्तरकाशी: सर्दियों के मौसम में पहाडों में बर्फबारी आम जीवन का हिस्सा है. बुधवार रात से उपला टकनौर में जारी बर्फबारी ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बर्फबारी के बीच शादी सीजन में लोक गीतों पर महिलाएं का नृत्य कर रही हैं. महिलाओं का यह नृत्य शून्य डिग्री से नीचे के तापमान को भी मात दे रहा है.

बर्फबारी में झूमती महिलाएं, बारात लेकर पहुंचा दूल्हा.

उपला टकनौर के 8 गांवों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के बीच शादियों में व्यवस्थाओं को जोड़ना बहुत ही मुश्किल भरा काम है. बर्फबारी में शादी सीजन की उपला टकनौर से दो वीडियो सामने आए हैं. जहां एक वीडियो में भारी बर्फबारी के बीच झाला गांव की महिलाएं का लोक नृत्य शादी समारोह में जोश भर रहा है.

ये भी पढ़ें:हर्षिल घाटी में तीन फीट तक जमी बर्फ, 8 गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त

वहीं, दूसरा वीडियो उपला टकनौर के झाला गांव के पड़ोस सुक्की गांव है, जहां पर दूल्हा भारी बर्फबारी के बीच बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंच रहा है. बारात में पहुंचे मेहमानों का कहना है कि बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड है तो वहीं शादी भी यादें भी सुहानी हो गई हैं.

Last Updated : Nov 27, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details