उत्तरकाशी: कोरोना महामारी के बचने के लिए उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में क्या व्यवस्था है, ये चेक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम बुधवार को उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंची. टीम को यहां कई खामियां मिली हैं. इस पर टीम ने अपनी नाराजगी भी जताई.
टीम को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हुई कि सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का गेट एक ही है, जो कि कोविड-19 के मानकों के अनुरूप नहीं है. अस्पताल में एंट्री के लिए दो और एग्जिट के लिए एक गेट होना आवश्यक है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने राज्य सर्विलांस अधिकारी डॉ विकास शर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. इससे पहले नगुण बैरियर पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था.