उत्तरकाशीः चारधाम यात्रा मार्ग के प्रमुख पड़ावों पर लगाए गए वाटर एटीएम चार महीने भी नहीं चल सके. जल संस्थान उत्तरकाशी ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए कई वाटर एटीएम लगाए थे, लेकिन रखरखाव न होने से कई वाटर एटीएम खराब पड़े हुए हैं. जिसके चलते तीर्थयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. उधर, यमुनोत्री धाम में लगा वाटर एटीएम भी शोपीस बना हुआ है.
यमुनोत्री धाम में वाटर एटीएम खराब बता दें कि उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा से पहले जल संस्थान उत्तरकाशी ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय समेत गंगोत्री हाईवे के प्रमुख पड़ावों पर वाटर एटीएम लगाए थे. उधर, जल संस्थान पुरोला ने भी यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए वाटर एटीएम स्थापित किया था. इन वाटर एटीएम में तीर्थयात्री एक रुपए का सिक्का डालकर एक लीटर शुद्ध पानी पी सकते थे, लेकिन ज्यादातर एटीएम एक यात्रा सीजन भी पूरा नहीं कर सके.
चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव हिना में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण काउंटर के पास लगाया गया वाटर एटीएम भी खराब पड़ा हुआ है. जिससे तीर्थयात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं, उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में विश्वनाथ चौक के पास भी एक वाटर एटीएम शोपीस बना हुआ है. जिसके सुध नहीं ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा मार्गों में वाटर एटीएम, पर्यटकों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
उधर, यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित वाटर एटीएम भी खराब पड़ा हुआ है. यमुनोत्री धाम के पुजारी मनमोहन उनियाल का कहना है कि वाटर एटीएम लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है. ऐसे में मां यमुना के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु पानी को लेकर परेशान नजर आते हैं. उन्होंने इसे सरकारी धन की बर्बादी बताया है.
वाटर एटीएम से यात्रियों को मिलता है शुद्ध पानी कहां लगाए गए वाटर एटीएम?विश्वनाथ चौक, गंगोरी, हिना, मांडो, गंगनानी, सुक्की, झाला, गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम, भैरोघाटी आदि जगहों पर वाटर एटीएम लगाए गए हैं. वहीं, जल संस्थान उत्तरकाशी के ईई एलसी रमोला ने बताया कि सभी वॉटर एटीएम का निरीक्षण कर खराब किया जाएगा. साथ ही खराब पड़े वॉटर एटीएम को तत्काल ठीक करवाया जाएगा. इनके उचित रखरखाव के लिए भी प्रयास किया जाएगा.