उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भागीरथी नदी में पुल बनाने में जुटे ग्रामीण, हर साल करनी पड़ती है यह कसरत - भागीरथी पर पुल

उत्तरकाशी के स्युना गांव (Syuna Village Uttarkashi) के लोग भागीरथी नदी के ऊपर खुद ही लकड़ी, बल्लियों के सहारे आवाजाही के लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करने में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शासन-प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

Bhagirathi River
भागीरथी नदी

By

Published : Dec 6, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 12:56 PM IST

उत्तरकाशी: राज्य सरकार भले ही विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही हो, लेकिन इनकी हकीकत बयां कर रही हैं सीमांत जनपद उत्तरकाशी के स्युना गांव की तस्वीरें. उत्तरकाशी के स्युना गांव के लिए आज तक शासन-प्रशासन एक अदद पुल का निर्माण नहीं कर पाया है. इस कारण ग्रामीणों को मजबूरन भागीरथी नदी (Bhagirathi River) पर खुद पत्थर, बल्लियों और लकड़ियों की मदद से अस्थायी पुलिया का निर्माण करना पड़ रहा है. गांव के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पुल बनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन सरकार ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है.

दरअसल, जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्युना गांव के लिए सड़क और पुल की सुविधा नहीं है. ऐसे में ग्रामीण अस्थाई पुल के सहारे भागीरथी की उफनती धारा को पार कर अपने गांव पहुंचते हैं. लेकिन मॉनसून सीजन में भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से अस्थायी पुलिया बह जाती है. इससे ग्रामीणों का संपर्क कट जाता है. हालांकि, इस दौरान ग्रामीण खतरनाक जंगलों के रास्ते कई किमी की दूरी तय कर अपने गंतव्यों तक पहुंचते हैं.

भागीरथी नदी में पुल बनाने में जुटे ग्रामीण.

वहीं, सर्दियों में नदी का जलस्तर कम होते ही ग्रामीण अपने लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करते हैं, जिससे सड़क मार्ग तक पहुंचने में ग्रामीणों की दूरी कम हो सके. इसी कड़ी में स्युना गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए और लकड़ी, बल्लियों और पत्थर के सहारे भागीरथी नदी के ऊपर आवाजाही के लिए अस्थायी पुलिया का निर्माण करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में सवाल उठना भी लाजिमी है कि शासन-प्रशासन सभी की नजरें इस गांव पर पड़ती हैं तो किसी को इन ग्रामीणों की परेशानी क्यों नहीं दिखाई देती है.

पढ़ें:हरिद्वार: BJP MLA से खफा जनता ने खोला मोर्चा, आदेश चौहान हटाओ, रानीपुर बचाओ के लगाए नारे

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह नियति का सिलसिला वर्षो से चल रहा है. लेकिन उसके बाद भी शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. चुनाव के समय ही नेताओं को हमारे गांव की याद आती है.

ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के लिए गंगोरी से पुल निर्माण की मांग है. उस पर जिला प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉली का वादा किया. लेकिन वहां पर हस्तचलित ट्रॉली दी गई. जिसकी लोहे की रस्सी खींचने के कारण कई ग्रामीणों के हाथ की अंगुलियां कट गईं. वहीं ट्रॉली पर बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं अकेले नहीं जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर वर्ष वैकल्पिक पुलिया बनाने का सिलसिला जारी रहता है. कुछ दिन खबरें बनने के बाद फिर ग्रामीणों की उम्मीद हर वर्ष धूमिल हो जाती है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details