उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनते गदेरा पार करा रहे शिक्षक, देखें वीडियो

उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल (Uttarkashi Brahmakhal) क्षेत्र से स्कूली बच्चों को उफनते गदेरा पार कराने का वीडियो सामने आया है. बच्चों को शिक्षक गदेरा पार कराते दिखाई दे रहे हैं. जिससे साफ है कि स्कूली बच्चों को भी आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है.

uttarkashi
बच्चों को गदेरा पार कराते शिक्षक.

By

Published : Jul 30, 2022, 11:38 AM IST

उत्तरकाशी:जनपद में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल क्षेत्र (Uttarkashi Brahmakhal) से स्कूली बच्चों को उफनता गदेरा पार कराने का वीडियो सामना आया है. बच्चों को स्कूली शिक्षक गदेरा पार कराते दिखाई दे रहे हैं. जिससे साफ है कि स्कूली बच्चों को भी आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है.

उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल क्षेत्र (Uttarkashi Brahmakhal) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां मंजगांव में स्कूल जाने के लिए शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनाता गदेरा पार करा रहे हैं. बरसात के मौसम में जलभराव से लेकर भूस्खलन की स्थिति आम लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रही है. कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को गाड़ गदेरे पार करने पड़ रहे हैं.
पढ़ें-धारचूला में पहाड़ से बोल्डर गिरने से दो मकान जमींदोज, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

श्रीनगर और पिथौरागढ़ में बारिश का कहर:श्रीनगर में बीती देर शाम से रुक रुककर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. श्रीनगर के फरासू हनुमान मंदिर के समीप पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है. पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे फरासू में पिछले 8 घंटे से बंद है. लोक निर्माण विभाग हाइवे को खोलने के प्रयास कर रहा है.

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मल्ली बाजार में दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से दो मकान पूरी तरह से जमींदोज (Two houses collapsed in Dharchula) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम भारी बरसात के बाद पहाड़ से मलबे के साथ बड़े-बड़े बोल्डर गिरने शुरू हो गए. घर में मौजूद सदस्यों को लोगों ने किसी तरह घर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं कुदरत के कहर का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details