पिथौरागढ़: जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने रविवार को जिला मुख्यालय के राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने राहत शिविरों में लोगों को मास्क, साबुन, सैनिटाइजर और फल वितरित किये. साथ ही उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. जिलाधिकारी ने नेपाली नागरिकों को बताया कि उनकी स्वदेश वापसी के लिए नेपाल सरकार से बातचीत की जा रही है. बता दें, जिले में बने राहत शिविरों में लोगों के लिए खाने-रहने के साथ ही मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान जिले में प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों में कुल 14 राहत शिविर संचालित किए गए हैं. इन शिविरों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कुल 1465 भारतीय और नेपाली नागरिक रह रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों में नियमित रूप से भोजन व्यवस्था के अतिरिक्त उनके मेडिकल चेकअप और मनोरंजन की भी व्यवस्थाएं की गई हैं.