उत्तरकाशी:पुरोला के पुरोला-मोरी रोड पर एक निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में एक शख्स दीवार की चपेट में आ गया, जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए चीख पुकार मची रही.
जानकारी के मुताबिक, पुरोला-मोरी रोड पर मंगलवार दोपहर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण धूप सेंक रहे थे. अचानक ऊपर से एक निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरते ही पुरोला-मोरी रोड पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए. बड़े-बड़े बोल्डर आते देख लोगों ने भागकर जान बचाई. लेकिन घटना के समय एक युवक बोल्डर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.