उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी के पुरोला-मोरी मार्ग पर निर्माणाधीन दीवार गिरी, मची चीख-पुकार

उत्तरकाशी के पुरोला-मोरी मार्ग पर अचानक निर्माणाधीन दीवार गिर गई. दीवार गिरते ही पुरोला-मोरी रोड पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

uttarkashi
उत्तरकाशी

By

Published : Dec 28, 2021, 6:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 6:35 PM IST

उत्तरकाशी:पुरोला के पुरोला-मोरी रोड पर एक निर्माणाधीन दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में एक शख्स दीवार की चपेट में आ गया, जिसमें शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए चीख पुकार मची रही.

जानकारी के मुताबिक, पुरोला-मोरी रोड पर मंगलवार दोपहर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण धूप सेंक रहे थे. अचानक ऊपर से एक निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार गिरते ही पुरोला-मोरी रोड पर बड़े-बड़े बोल्डर आ गए. बड़े-बड़े बोल्डर आते देख लोगों ने भागकर जान बचाई. लेकिन घटना के समय एक युवक बोल्डर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

उत्तरकाशी के पुरोला-मोरी मार्ग पर निर्माणाधीन दीवार गिरी

ये भी पढ़ेंःभूस्खलन से कोटद्वार दुगड्डा के बीच हाईवे खोह नदी में समाया, बंद हुई गढ़वाल की लाइफ लाइन

वहीं, मौके पर मौजूद महिलाएं अचानक इस खतरे को देख बुरी तरह सहम गई और डर से रोने व चीखने लगीं. पुरोला थानाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि घटना में प्रवीण पुत्र बृजमोहन निवासी पुरोला घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. सड़क पर आवाजाही सुचारू है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details