उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला में बढ़ रहा विरोध, व्यापारियों का जबरदस्त प्रदर्शन, नाबालिग लड़की को भगाने का मामला - पुरोला लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी यहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं और फिर यहां भी भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं. हाल ही में पुरोला से भी दो लड़कों ने एक नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश की थी, जिसके बाद से ही लोगों में आक्रोश है.

Etv Bharat
पुरोला में बढ़ रहा विरोध, व्यापारियों का जबरदस्त प्रदर्शन

By

Published : Jun 2, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 9:14 PM IST

पुरोला में बढ़ रहा विरोध, व्यापारियों का जबरदस्त प्रदर्शन

उत्तरकाशी: पुरोला नगर क्षेत्र में दो लड़कों द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस व प्रशासन से बाहरी व्यापारियों का सत्यापन करने की मांग की.

दरअसल, पिछली 26 मई को पुरोला में एक नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया था. पुरोला की एक रजाई गद्दे की दुकान पर काम कर रहे दो लड़कों पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था ये दोनों युवक लड़की को टैम्पो में बिठाकर देहरादून की ओर लेकर जा रहे थे. दोनों युवक यूपी के रहने वाले थे. नजीमाबाद निवासी उबैद पुत्र अहमद व जितेंद्र सैनी पुत्र अत्तर सैनी पर आरोप था कि ये दोनों नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने की कोशिश में थे. हालांकि, इस बात की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

इस घटना के बाद से ही पुरोला व आसपास के क्षेत्र में आक्रोश बढ़ गया है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है जनपद में बाहरी व्यापारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पहाड़ों के शांत वातावरण में इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. उन्होंने शीघ्र ही प्रशासन से मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें-बाहरी अराजक तत्वों के खिलाफ व्यापारियों का जबरदस्त प्रदर्शन, पुलिस से की ये मांग, नाबालिग को भगाने से जुड़ा है मामला

इस मामले में हनुमान चौक से लेकर कलक्ट्रेट तक व्यापारियों ने पहले रैली निकाली और फिर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला को ज्ञापन दिया. व्यापारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से धर्म विशेष के लोग पहचान छुपाकर यहां रह रहे है और फिर यहां की भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें भगाकर ले जाते हैं. बाहरी प्रदेशों से व्यापारियों को शरण दी जा रही है, जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी घटनाओं से यहां स्थानीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बाहर से आने वाले इस तरह के अराजक तत्व पर रोक लगाने की मांग की.

Last Updated : Jun 3, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details