उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

14 लाख की काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार में पेड़ों पर चली आरियां - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज

उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के 144 नग पकड़े हैं, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 28, 2022, 7:20 PM IST

उत्तरकाशी/हरिद्वार: उत्तराखंड में अपनी निजी फायदे के लिए कुछ लोग हर भरे पेड़ों पर आरी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही दो मामले उत्तरकाशी और हरिद्वार से सामने आए हैं. उत्तरकाशी में जहां पुलिस ने प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं हरिद्वार में ठेकेदार और बाग मालिक ने हर भरे पेड़ों पर वन विभाग की अनुमति के बिना ही आरियां चलवा डाली.

प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी पकड़ी गई: उत्तरकाशी पुलिस ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पायी जाने वाली दुर्लभ वन संपदा काजल की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी के मामले का खुलासा किया है. सीओ अनुज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार सुबह करीब 6 बजे डुण्डा पुलिस ने बैरियर पर चेकिंग के दौरान तीन लोगों को धर दबोचा. आरोपी के पास पुलिस को काजल की लकड़ी के 144 नग बरामद हुए हैं. जिसकी बाजार में कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है.

पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम जनक बहादुर पुत्र बूढ़े बहादुर निवासी नई बस्ती देहरादून, खेमराज रोकाया पुत्र लाल रोकाया निवासी देहरादून एवं चालक विनोद कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नन्दपुरी कॉलोनी सहारनपुर यूपी है. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ये लोग भटवाड़ी के सालग क्षेत्र से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को उत्तर प्रदेश सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनके मंसूबे को नाकामकर दिया.
पढ़ें- तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर

20 की जगह 49 पेड़ों पर चला दी आरी: हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है. यहां सराय गांव में ठेकेदार और बाग मालिक ने 20 पेड़ के कटान की अनुमति लेकर 49 हरे भरे पेड़ों पर आरियां चलवा डाली. शिकायत मिलने के बाद 29 पेड़ अवैध रूप से काटने पर उद्यान निरीक्षक ने बाग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार निवासी मेहतान ज्वालापुर का सराय क्षेत्र में बाग है. अशोक ने मुख्य उद्यान अधिकारी से 13 दिसंबर को 20 आम के सूखे पेड़ काटने की अनुमति ली थीं. जिसके बाद ठेकेदार डॉ. हनीफ निवासी ग्राम‌ घिस्सुपुरा पथरी को पेड़ काटने का ठेका दे दिया गया.

उद्यान निरीक्षक मासूम अली ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बाग मालिक और ठेकेदार ने आम के कुल 39 और लीची के 10 हरे भरे पेड़ों को अवैध रूप से काट दिया. आम के 19 और लीची के 10 पेड़ अवैध रूप से काटे गए हैं. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि बाग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details