उत्तरकाशी/हरिद्वार: उत्तराखंड में अपनी निजी फायदे के लिए कुछ लोग हर भरे पेड़ों पर आरी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही दो मामले उत्तरकाशी और हरिद्वार से सामने आए हैं. उत्तरकाशी में जहां पुलिस ने प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं हरिद्वार में ठेकेदार और बाग मालिक ने हर भरे पेड़ों पर वन विभाग की अनुमति के बिना ही आरियां चलवा डाली.
प्रतिबंधित काजल काठ की लकड़ी पकड़ी गई: उत्तरकाशी पुलिस ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पायी जाने वाली दुर्लभ वन संपदा काजल की बेशकीमती लकड़ी की तस्करी के मामले का खुलासा किया है. सीओ अनुज कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार सुबह करीब 6 बजे डुण्डा पुलिस ने बैरियर पर चेकिंग के दौरान तीन लोगों को धर दबोचा. आरोपी के पास पुलिस को काजल की लकड़ी के 144 नग बरामद हुए हैं. जिसकी बाजार में कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है.
पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम जनक बहादुर पुत्र बूढ़े बहादुर निवासी नई बस्ती देहरादून, खेमराज रोकाया पुत्र लाल रोकाया निवासी देहरादून एवं चालक विनोद कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी नन्दपुरी कॉलोनी सहारनपुर यूपी है. एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ये लोग भटवाड़ी के सालग क्षेत्र से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को उत्तर प्रदेश सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनके मंसूबे को नाकामकर दिया.
पढ़ें- तेंदुए के चलते FRI में आम लोगों का प्रवेश हुआ बंद, पढ़ें पूरी खबर