उत्तरकाशी:कोरोना के साये के बीच सीमित संख्या में श्रद्धालुओं का गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंचना शुरू हो गया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में चारधाम यात्रा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिला. शुक्रवार को गंगोत्री धाम में 50, यमुनोत्री धाम में 13 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
अनलॉक- 2 के बाद प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए प्रदेशवासियों को अनुमति दी गई है. इसके लिए चारधाम जाने वाले श्रद्धालु राज्य सरकार की ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन कर रहे हैं. वहीं, चारधाम यात्रा में चारों धामों में एक दिन में यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है. साथ ही 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 10 साल से कम आयु के बच्चों के लिए यात्रा पर रोक लगाई गई है.