उत्तरकाशीः देवस्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने अब आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अब तीरथ सरकार को दो टूक बोल दिया है कि अगर देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं किया गया, तो आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.
गौर हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित बीती 11 जून से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में काली पट्टी बांधकर दोनों धामों में प्रदर्शन कर रहे हैं. अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा और यमुना के शीतकालीन प्रवास मुखबा और खरसाली में भी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ेंःगंगोत्री-यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने काली पट्टी बांधी, देवस्थानम बोर्ड का किया विरोध