उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थ पुरोहितों की दो टूकः 2022 के चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार - तीर्थ पुरोहितों की तीरथ सरकार को दो टूक

गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलनरत हैं. अब उन्होंने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहें.

priest protest against devasthanam board
तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 6:36 PM IST

उत्तरकाशीः देवस्थानम बोर्ड के विरोध में प्रदर्शन कर रहे गंगोत्री-यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने अब आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने अब तीरथ सरकार को दो टूक बोल दिया है कि अगर देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं किया गया, तो आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें.

गौर हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित बीती 11 जून से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में काली पट्टी बांधकर दोनों धामों में प्रदर्शन कर रहे हैं. अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा और यमुना के शीतकालीन प्रवास मुखबा और खरसाली में भी अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि अगर उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा.

तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री-यमुनोत्री धाम के पुरोहितों ने काली पट्टी बांधी, देवस्थानम बोर्ड का किया विरोध

गंगोत्री और यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि डेढ़ साल से पुरोहित समाज देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहा है. जबकि, मुख्यमंत्री की ओर से देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की घोषणा की गई थी. उसके बाद कई बार सरकार के नुमाइंदों ने कहा था कि तीर्थ पुरोहितों के साथ टेबल टॉक होगी. जिसमें पुरोहितों के हक-हकूकों और अधिकारों पर चर्चा होगी, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया है.

तीर्थ पुरोहितों का दायरा बहुत बड़ा, चुनाव में भुगतना पडे़गा परिणामः तीर्थ पुरोहित

वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तीर्थ पुरोहितों का बहुत बड़ा दायरा है. इसलिए प्रदेश सरकार असमंजस की स्थिति न रखें और उनके हकहकूकों को सुरक्षित रखे. नहीं तो आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में उनकी मांगों को गंभीरता से लें.

Last Updated : Jun 22, 2021, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details