उत्तरकाशी: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (National Mission for Clean Ganga), जल शक्ति मंत्रालय के तत्वावधान में रामलीला मैदान उत्तरकाशी (Ramlila Maidan Uttarkashi) में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आज गंगा उत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज पहुंचे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं, लेजर शो में मां गंगा के अवतरण का मंचन प्रदर्शित किया गया.
उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव, स्वामी चिदानंद मुनि ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ - केदारघाट में गंगा आरती और दीपोत्सव
उत्तरकाशी में आयोजित तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन स्वामी चिदानंद मुनि पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा उत्तरकाशी ऑक्सीजन और जड़ी बूटियों का भंडार है. उत्तरकाशी को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार प्रयासरत है.
गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत शाम को केदारघाट में गंगा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. गंगा उत्सव के दौरान स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा उत्तराखंड दिव्यता और भव्यता की धरती है. जहां से गंगा जी निकल रही है. उत्तरकाशी ऑक्सीजन और जड़ी बूटियों का भंडार है. पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन को और मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ आजीविका को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. उत्तरकाशी में रुद्राक्ष और अखरोट की क्रांति लाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:बाबा रामदेव के महिलाओं पर दिये आपत्तिजनक बयान का विरोध शुरू, हरिद्वार में AAP ने फूंका पुतला
स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि जल्द ही परमार्थ निकेतन में दिव्यांग कैंप लगाया जाएगा. जिसमें संपूर्ण उत्तराखंड एवं उत्तरकाशी की दिव्यांग बेटियों एवं महिलाओं को निःशुल्क कृत्रिम अंग दिए जाएंगे. ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सके. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने स्वामी चिदानंद मुनि महाराज का स्वागत किया और उत्तरकाशी आने पर आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा उत्तरकाशी को स्वच्छ बनाने के लिए भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार प्रयासरत है.