उत्तरकाशी: प्रदेश की डबल इंजन सरकार अब सीमान्त क्षेत्रों के लिए अलग से मद बनाने की तैयारी कर रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार के बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम की तर्ज पर राज्य के सभी सीमान्त क्षेत्रों के लिए अलग से मद तैयार किया जाएगा.जिससे यहां विकास को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा.
हर्षिल पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत के जानकारी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों और विकासखण्डों के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत फंडिंग की जाती है. जिससे कि सीमान्त क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल सके. सीएम ने कहा कि अब इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार भी सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से एक मद बनाने की तैयारी कर रही है.