उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से मद बनाएगी राज्य सरकार

सीएम ने बताया कि प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों और विकासखण्डों के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत फंडिंग की जाती है. जिससे कि सीमान्त क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल सके.

सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से मद बनाएगी राज्य सरकार

By

Published : Oct 26, 2019, 8:13 PM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश की डबल इंजन सरकार अब सीमान्त क्षेत्रों के लिए अलग से मद बनाने की तैयारी कर रही है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार के बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम की तर्ज पर राज्य के सभी सीमान्त क्षेत्रों के लिए अलग से मद तैयार किया जाएगा.जिससे यहां विकास को आसानी से पहुंचाया जा सकेगा.

सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से मद बनाएगी राज्य सरकार

हर्षिल पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत के जानकारी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सीमान्त क्षेत्रों और विकासखण्डों के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से बॉर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत फंडिंग की जाती है. जिससे कि सीमान्त क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल सके. सीएम ने कहा कि अब इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार भी सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से एक मद बनाने की तैयारी कर रही है.

पढ़ें-धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, जाम से निपटने में ट्रैफिक पुलिस के छूटे पसीने

उत्तराखंड राज्य की बात करें तो यहां उत्तरकाशी जनपद सहित पिथौरागढ़ और चमोली सीमान्त जिले हैं. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाया जाने वाला यह मद बिल्कुल लचीला होगा. जिसे लागू करने में ज्यादा परिस्थितियां नहीं होंगी. यह सरल तरीकों से सीमान्त क्षेत्रों के विकास के लिए प्रयोग में लाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details