उत्तरकाशी:यमुनोत्री धाम के निकट और मां यमुना के मायके खरशालीगांव में स्थित गीठ पट्टी के बारह गांवों के आराध्य देव मां यमुना के भाई शनिदेव सोमेश्वर देवता मंदिर (Shani Dev Someshwar temple ) के कपाट विधि-विधान के साथ चार माह के लिए बंद किए गए. इससे पहले गीठ पट्टी क्षेत्र के अलावा नौगांव, बड़कोट, उत्तरकाशी आदि क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने शनिदेव सोमेश्वर देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मनौती मांगी.
मां यमुना के भाई शनिदेव मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, अब से 4 महीने बाद खुलेंगे - सोमेश्वर देवता
उत्तरकाशी में मां यमुना के मायके खरशालीगांव में स्थित गीठ पट्टी के बारह गांवों के आराध्य देव मां यमुना के भाई शनिदेव सोमेश्वर देवता के मंदिर के कपाट बंद कर दिए हैं. अब ये कपाट चार महीने बाद खुलेंगे.
इस दौरान देवता पश्ववा और पुजारी दिनेश प्रसाद, संतोष उनियाल पर देवता अवतरित हुए और मौजूद श्रद्धालुओं को खुशहाली हेतु आशीर्वाद दिया. पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि अब शनिदेव सोमेश्वर देवता मंदिर के कपाट माह अप्रैल की बैशाखी के पर्व पर खुलेंगे.
ये भी पढ़ें-इंटर डिपार्टमेंटल बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहुंचे सीएम धामी, खेल में आजमाये हाथ
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजबीन पंवार, सोहन सिंह राणा, लोकेश चौहान, रोहित पंवार, प्रधान सुचिता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद रावत, आशुतोष उनियाल, कुलदीप उनियाल, प्यारे प्यारे लाल उनियाल, भागेश्वर उनियाल, मनमोहन उनियाल, अनोज उनियाल आदि मौजूद रहे.