उत्तरकाशी: प्रदेश में पहली बार महिलाकर्मी मतदान के सभी कार्यों को अंजाम दे रही हैं. प्रशासन ने इन बूथों को सखी बूथ नाम दिया है. जिसमें मतदान का पूरा काम महिलाकर्मियों की देख-रेख में संपन्न हो रहा है. वहीं, सखी बूथ में वोट कर रही महिलाएं भी काफी खुश नजर आ रही हैं.
बता दें कि उत्तरकाशी जिले के पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री विधानसभा में एक-एक सखी बूथ बनाया गया है. जिसमें मतदान संबंधी सभी कार्य का जिम्मा महिलाकर्मियों को सौंपा गया है. इसका उद्देश्य आगामी चुनावों में महिलाकर्मियों को चुनाव सम्बन्धी कार्यों से जोड़ने के साथ महिलाओं को मतदान के प्रति जागरुक करना है.