उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-108 बर्फबारी के कारण सुक्की टॉप से आगे पूर्ण रूप से बाधित है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरूध हो गई है. राजमार्ग के बंद होने कारण यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

rishikesh gangotri highway blocked due to heavy snowfall in uttarakhand
बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित.

By

Published : Feb 3, 2022, 10:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में लगातार बर्फबारी और बारिश जारी है. जिससे कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-108 सुक्की टॉप से आगे बाधित है. ऐसे में बीरआरओ की टीम हाईवे खोलने में पूरी ताकत जुटी है.

बता दें कि ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-108 बर्फबारी के कारण सुक्की टॉप से आगे पूर्ण रूप से बाधित है. जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अवरूध हो गई है. राजमार्ग के बंद होने कारण यात्रियों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सड़क पर जमी बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ की मशीनरी और 40 मजदूर जुटे हैं.

पढ़ें-Orange Alert: प्रदेश के 6 जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान, अलर्ट जारी

बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि आज शाम तक मार्ग पर जमी बर्फ को हटाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. बहरहाल, मौसम विभाग ने प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जनपदों समेत कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि संभावना भी जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details