उत्तरकाशी: जिले के द्रौपदी डांडा-2 एवलॉन्च हादसे के तीसरे दिन भी परिजन अपनों की तलाश में भटकते रहे. वहीं आईटीबीपी मातली के कैंपस में पहुंचे परिजन दिनभर रेस्क्यू में लगे हेलीकॉप्टर को निहारते रहे. लेकिन उन्हें अपनों की कोई खबर ना मिली. दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी देर शाम तक भी परिजनों को पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई.
मातली कैंपस पहुंचे शिमला निवासी संतोष कैंथला ने बताया कि उनका बेटा शिवम कैंथला उम्र 27 वर्ष बीती 22 सितंबर को उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में एडवांस कोर्स के लिए घर से निकला था. लेकिन वह कहां और किस हालत में है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि द्रौपदी डांडा में हिमस्खलन की घटना की जानकारी उन्हें मंगलवार शाम 4 बजे टीवी में चल रहे समाचार से मिली. जिसके बाद वे बेसुध अवस्था में अन्य साथियों को लेकर रात में ही उत्तरकाशी के लिए चल दिए.
पढ़ें-Uttarkashi Avalanche: अब तक 16 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बना खराब मौसम
उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह 8 बजे वह उत्तरकाशी पहुंचे और सबसे पहले एनआईएम गए, जहां निम के कर्मचारियों से मुलाकात की, लेकिन उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. कहा गया कि मातली हेलीपैड जाओ, वहां से जानकारी मिलेगी. मातली आ गए, लेकिन फिर भी जानकारी नहीं मिल पा रही.