उत्तरकाशी: पारंपरिक लोक नृत्य और ढोल-दमाऊं की थाप पर नौगांव में दो दिवसीय रंवाई कृषि महोत्सव एवं विकास मेला शुरू हो गया है. महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड की सुपरस्टार श्वेता माहरा ने प्रस्तुति दी. श्वेता माहरा ने 'मैं पहाड़न मेरु झुमका पहाड़ी' पर जमकर ठुमके लगाये. इस दौरान दर्शक भी श्वेता माहरा के साथ झूमते नजर आये.
दो दिवसीय रंवाई कृषि महोत्सव एवं विकास मेले का शुभारंभ उत्तराखंड बागवानी बोर्ड के उपाध्यक्ष राजकुमार ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा रंवाई घाटी की कृषि और बागवानी के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान है. अब बागवानी के क्षेत्र में उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. कृषि, बागवानी और उद्यानी के क्षेत्र में राज्य के अंतर्गत स्वरोजगार देेने की सबसे अधिक संभावनाएं हैं. कृषि बागवानी के क्षेत्र में नया करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही इसके परिणाम जनता को देखने को मिलेंगे.