उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: राखी बिडलान ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, बोली- इस बार जनता बदलाव के लिए तैयार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 3 दिनों बाद 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले उत्तरकाशी में आम आदमी पार्टी ने पूरा ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान इन दिनों उत्तरकाशी में पार्टी सीएम फेस अजय कोठियाल के लिए वोट मांग रही है.

Rakhi Birla
राखी बिडलान

By

Published : Feb 10, 2022, 6:34 PM IST

उत्तरकाशी: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान पिछले कुछ दिनों से उत्तरकाशी में डटी हुई है. राखी बिडलान यहां पर गंगोत्री विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय कोठियाल के लिए कैंपेन कर रही है. गुरुवार 10 फरवरी को यहां राखी बिडलान ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी-कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.

राखी बिडलान ने कहा कि लोग अबकी बार बदलाव के लिए तैयार बैठे हैं. तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी उनके सामने है. लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का फैसला ले चुके हैं. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर AAP की नीतियों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. लोग भी बीजेपी और कांग्रेस से खुश नहीं है. क्योंकि इन दोनों ही दलों ने प्रदेश की जनता को निराश करने का काम किया है.

राखी बिडलान ने कहा कि यहां लोगों ने बारी-बारी से दोनों दलों की सरकार बनाई, लेकिन दोनों ही पार्टियों ने पिछले दरवाजे से अपने लोगों के घर भरने का काम किया, जनता के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया. आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है और वह भी परिवर्तन के लिए तैयार है. उत्तरकाशी में जनता पूरा बदलाव देख रही है.

पढ़ें-CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने कहा कि वे लगातार दूरस्थ गांव का दौरा कर लोगों से मिल रही हैं. उन्होंने जिन-जिन गांव का दौरा किया वहां पर सड़क और लाइट की व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण लोग काफी निराश थे. ऐसे लोगों के साथ यदि कोई अनहोनी घटती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

उन्होंने कहा कि यहां पर यातायात के लिए भी लोगों को अपने वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ता है. क्योंकि सरकारी वाहनों का यहां पर आना जाना कम ही होता है. AAP का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक अपना संदेश पहुंचाना है, जिसके लिए हम लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.

राखी बिडलान ने कर्नल कोठियाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यहां के हजारों युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का काम किया है. ऐसा आदमी हमारी पार्टी का सीएम उम्मीदवार है. युवाओं को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे देशभक्त को मुख्यमंत्री के तौर पर जनता को जरूर चुनना चाहिए. जिन्होंने अपना पूरा जीवन मां भारती के लिए लगा दिया और आगे आने वाला जीवन उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य, युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details