उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्राइन बोर्ड मामला: गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने निकाली विरोध रैली, कई संगठनों ने दिया समर्थन - श्राइन बोर्ड का विरोध

गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने श्राइन बोर्ड कानून को लेकर महारैली निकाली. इस विरोध रैली का विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया.

priests protested
श्राइन बोर्ड के खिलाफ सड़क पर उतरे गंगोत्री धाम के पुरोहित.

By

Published : Dec 9, 2019, 5:46 PM IST

उत्तरकाशी: चारधाम श्राइन बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. तीर्थ पुरोहित सरकार के बनाए कानून से मुखर होकर सड़कों पर उतर आए हैं. वहीं, सोमवार को श्राइन बोर्ड के खिलाफ गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने महारैली निकाली. इस महारैली को गंगोत्री व्यापार मंडल, कांग्रेस, यूकेडी सहित विभिन्न दलों ने अपना समर्थन दिया. साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून न हटाए जाने तक ये विरोध जारी रहेगा.

श्राइन बोर्ड के खिलाफ सड़क पर उतरे गंगोत्री धाम के पुरोहित.

सोमवार को रैली में गंगोत्री धाम के पुरोहितों के साथ महिलाएं, कांग्रेसी, यूकेडी और विभिन्न व्यापार मंडलों के लोग भी शामिल हुए. इसके बाद तीर्थ पुरोहितों ने ढोल दमाऊं के साथ पेट्रोल पंप से लेकर मुख्य बाजार, भटवाड़ी रोड से कलक्ट्रेट तक महारैली का आयोजन किया. साथ ही गंगोत्री धाम के पुरोहितों के साथ यमुनोत्री धाम के पुरोहित भी महारैली को समर्थन देने जिला मुख्यालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की हकीकत दिखाता ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

मामले में चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ने बताया कि सरकार को मसौदे को तैयार करने से पहले चारों धामों के पुरोहितों से वार्ता करनी चाहिए थी. ये सरकार का नकारात्मक रुख है, क्योंकि जब सरकारी सुविधाएं भी नहीं थी. उस समय से ये पुरोहित चारों धामों में पूजा कर रहे हैं. आज सरकार इनके हक-हकूकों के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं, गंगोत्री के पूर्व विधायक ने बताया कि कांग्रेस पुरोहित समाज का समर्थन करती है और उन पर थोपे जा रहे कानून के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details