उत्तरकाशीःजिला महिला अस्पताल में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला और उसके बच्चे की मौत गई. जच्चा और बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना किसी टेस्ट के गर्भवती का ऑपरेशन शुरू कर दिया था. जिससे दोनों की मौत हुई है. वहीं, परिजन मामले को लेकर डीएम के पास पहुंचे. जहां पर डीएम ने एक जांच टीम गठित कर मामले की रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के 3 बजे लिसा डिपो चिन्यालीसौड़ निवासी सुनील अपनी गर्भवती पत्नी रूपा देवी (35) को लेकर प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल पहुंचा. जहां पर गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने प्रसव को सिजेरियन बताया और ऑपेरशन के लिए 11 बजे का समय दिया, लेकिन उनका आरोप है कि डॉक्टरों ने समय से पहले ही गर्भवती का ऑपेरशन शुरू कर दिया. जहां पर ऑपेरशन के दौरान जच्चा और बच्चा ने दम तोड़ दिया.