उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: कांस्टेबल पर नशा तस्करों से सांठगांठ का आरोप, एसपी ने किया निलंबित - उत्तरकाशी में नशा तस्करों से सांठगांठ करने वाला पुलिस निलंबित

बड़कोट पुलिस ने चार सौ ग्राम चरस के साथ आरोपी केशव सेमवाल निवासी ग्राम उपराड़ी को गिरफ्तार करना दिखाया था. वहीं, इस मामले में वाहन चालक सहित तीन लोगों को पुलिस गुपचुप तरीके से थाने लाई थी.

थाना बड़कोट
थाना बड़कोट

By

Published : Nov 1, 2021, 7:34 AM IST

उत्तरकाशी:बड़कोट थाने की पुलिस की ओर से चरस तस्करी में एक आरोपी को छोड़ने और वाहन चालक से आठ हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. टैक्सी यूनियन की दखल के बाद बड़कोट पुलिस ने टैक्सी चालक से वसूली गई धनराशि वापस लौटाई और चालक से माफी भी मांगी. मामले को एसपी उत्तरकाशी ने गंभीरता से लेते हुए संलिप्त पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. साथ ही सीओ बड़कोट को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

बीती शनिवार रात को बड़कोट पुलिस ने चार सौ ग्राम चरस के साथ आरोपी केशव सेमवाल निवासी ग्राम उपराड़ी को गिरफ्तार करना दिखाया था. वहीं, इस मामले में वाहन चालक सहित तीन लोगों को पुलिस गुपचुप तरीके से थाने लाई थी. इसमें एक पुलिस कर्मी पर आरोप है कि एक व्यक्ति को सांठगांठ के बाद छोड़ा दिया. जबकि, वाहन चालक से आठ हजार रुपये वसूले गए. रविवार को जब वाहन चालक ने टैक्सी यूनियन में आपबीती सुनाई तो टैक्सी यूनियन के दबाव में पुलिस ने आठ हजार रुपये वापस किए. इसके बाद यह मामला चर्चा में आया.

पढ़ें:राज्यपाल ने टिहरी डैम के पवार हाउस का किया निरीक्षण, लड़कियों को NDA में जाने के लिए किया प्रेरित

बड़कोट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान ने कहा कि उनके एक चालक से पुलिस ने वसूली की है. पुलिस ने चालक को नशे की तस्करी के झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी थी. यूनियन ने पुलिस से मामले में बात की तब बड़कोट पुलिस ने चालक से माफी मांगी और आठ हजार रुपये वापस किए. उन्होंने बड़कोट पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह से चालकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बड़कोट पुलिस पर नशे तस्करों के साथ मिलीभगत होने का आरोप लगाया है.

पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि नशा तस्करों के साथ सांठगांठ करने के आरोपित पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया है. साथ ही इस मामले की सीओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details