उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में लापता महिला का शव मिला, पति और ग्राम प्रधान गिरफ्तार - पुलिस ने पति और प्रधान को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी में एक महिला का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. पुलिस मामले को अवैध संबंध से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने मामले में महिला के पति व प्रधान को गिरफ्तार (Police arrested husband and village head) किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों की भूमिका संदिग्ध लग रही है. मामले में जल्द अहम खुलासा किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 10:40 AM IST

उत्तरकाशी: जिले में लापता महिला का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला. मामले में पुलिस ने महिला के पति व प्रधान को गिरफ्तार (Police arrested husband and village head) किया है. पुलिस महिला की मौत के लिए उक्त दोनों को जिम्मेदार बता रही है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में स्पष्ट जानकारी देने से बच रही है.

विवाहिता का शव गांव से करीब 3 किमी दूर जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. उक्त विवाहिता करीब एक सप्ताह से लापता चल रही थी. विवाहिता के भाई ने इस संबंध में बड़कोट थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने इस मामले में महिला के पति व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है. पुलिस विवाहिता की मौत का कारण इन दोनों को मान रही है. पुलिस का कहना है कि विवेचना जारी है. विवाहिता की कॉल डिटेल व अन्य तथ्यों के आधार पर उसके पति व ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें-कालाढूंगी में पिटाई से आहत युवक ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो

पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कुछ और खुलासे हो सकते हैं. महिला की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और दो बच्चे भी हैं. प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र बहुगुणा ने कहा कि मामले में अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है. कॉल डिटेल से भी कुछ तथ्य मिले हैं. महिला की मौत पर पति व प्रधान शक के घेरे में हैं. दोनों को गिरफ्तार किया किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले में कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details