उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में 40 यात्रियों को लेकर बस दौड़ा रहा था 'हैवी ड्राइवर', पुलिस ने पहुंचाया जेल

मध्य प्रदेश के करीब 40 यात्रियों ने गंगोत्री जाने के लिए ऋषिकेश से बस बुक कराई. बस चल भी पड़ी, लेकिन कुछ ज्यादा ही रफ्तार में बस चलने लगी. बाद में पता चला कि बस ड्राइवर सुरूर में है. जिसे सुन यात्रियों को होश फाख्ता हो गए. बस कई किमी का सफर कर उत्तरकाशी पहुंचने ही वाली थी कि पुलिस ने पकड़ लिया. यहां ड्राइवर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर नशे की हालत में बस दौड़ा रहा था. जिस पर पुलिस ने तत्काल बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाया. तब जाकर उसका नशा उतरा. वहीं, पुलिस ने सभी यात्रियों को उत्तरकाशी में ठहराया है. जिन्हें दूसरे बस से गंगोत्री भेजा जाएगा.

Police Arrested Driver for Driving pilgrims Bus
उत्तरकाशी में शराबी चालक गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2023, 8:07 PM IST

Updated : May 15, 2023, 8:16 PM IST

उत्तरकाशी/हरिद्वारः शराब पीकर यात्री वाहन चलाने वाले चालक को पुलिस ने देवीधार के पास गिरफ्तार किया है. बस चालक मध्य प्रदेश के करीब 40 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम की यात्रा पर ले जा रहा था. पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को फिलहाल कैलाश आश्रम उत्तरकाशी में ठहराया है. उधर, हरिद्वार में गंगा नदी में थार को धोने के मामले में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत युवकों का चालान किया है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम है. ऐसे में यातायात पुलिस भी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे वाहनों पर नजर रख रही है. यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस की टीम आज गंगोत्री हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान ऋषिकेश से आ रही यात्री बस ओवर स्पीड के साथ गलत तरीके से चल रही थी. बस को रोकने पर पता चला कि चालक नशे में धुत होकर यात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा है. इससे बाद पुलिस ने बस चालक को 185 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ हेली सर्विस में ब्लैक टिकटिंग का खेल जारी, यूकाडा अब नया सिस्टम तैयार करने में जुटा

वहीं, बस में सवार मध्य प्रदेश के 40 यात्रियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऋषिकेश बस को बुक करवाया था. चालक के नशे में धुत्त होने की खबर से यात्रियों ने बस पर बैठने साफ इंकार दिया. यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने बताया कि नशे में धुत्त चालक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया है. यात्रियों को फिलहाल कैलाश आश्रम ठहराया गया. उत्तरकाशी से दूसरी बस और चालक की व्यवस्था कर यात्रियों को गंगोत्री धाम भेजा जाएगा. यातायात पुलिस के जवानों की सूझबूझ पर यात्रियों ने आभार जताया है.

हरिद्वार गंगा में थार उतारकर धोने पर कार्रवाईःहरिद्वार की रोड़ी बेलवाला चौकी के पास दिल्ली से आए कुछ युवकों ने अपनी थार गंगा में उतार दी. इतना ही नहीं युवक गंगा में थार को धोने लगे और हुड़दंगबाजी करने लगे. इसी बीच इसकी सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों का ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान किया. बता दें कि हरिद्वार पुलिस अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के तहत 1,250 से ज्यादा चालान कर चुकी है.

Last Updated : May 15, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details