उत्तरकाशी/हरिद्वारः शराब पीकर यात्री वाहन चलाने वाले चालक को पुलिस ने देवीधार के पास गिरफ्तार किया है. बस चालक मध्य प्रदेश के करीब 40 तीर्थयात्रियों को गंगोत्री धाम की यात्रा पर ले जा रहा था. पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को फिलहाल कैलाश आश्रम उत्तरकाशी में ठहराया है. उधर, हरिद्वार में गंगा नदी में थार को धोने के मामले में पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत युवकों का चालान किया है.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चरम है. ऐसे में यातायात पुलिस भी गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आ रहे वाहनों पर नजर रख रही है. यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ के नेतृत्व में पुलिस की टीम आज गंगोत्री हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान ऋषिकेश से आ रही यात्री बस ओवर स्पीड के साथ गलत तरीके से चल रही थी. बस को रोकने पर पता चला कि चालक नशे में धुत होकर यात्रियों को गंगोत्री धाम ले जा रहा है. इससे बाद पुलिस ने बस चालक को 185 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ हेली सर्विस में ब्लैक टिकटिंग का खेल जारी, यूकाडा अब नया सिस्टम तैयार करने में जुटा