पुरोला:मोरी ब्लॉक के आराकोट क्षेत्र में पिछले साल 18 अगस्त, 2019 को आई आपदा में 26 लोगों की जान चली गई थी और क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था. एक साल से ज्यादा समय बीत जाने पर भी यहां जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है. आज भी लोगों को आवाजाही करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब बंगाण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी से क्षेत्र का भ्रमण करने की मांग की है.
बता दें, मोरी ब्लॉक के आराकोट क्षेत्र में आई भारी आपदा से कई गांव तहस-नहस हो गए थे. इस आपदा में 26 लोगों की मौत हुई थी, सैकडों हेक्टेयर कृषि भूमि के साथ ही क्षेत्र के पुल, संपर्क मार्ग, पेयजल योजनाएं बाढ़ में बह गई थी. लेकिन एक साल बाद भी यहां जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है. शासन-प्रशासन की इस अनदेखी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने आपदा की बरसी पर काला दिवस मनाया था. बैठक में 10 दिन के अंदर लोनिवि, सिंचाई, जल संस्थान, उर्जा निगम आदि विभागों से क्षेत्र में आपदा के नाम पर खर्च की गई धनराशि का विवरण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया.